ऋषिकेश, 25 सितंबर। सेवा सुरक्षा पर्यावरण पखवाड़े के दौरन
नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक नीरजा गोयल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने कहा कि पर्यावरण यदि सुरक्षित रहेगा तभी मानव भी सुरक्षित रहेगा लेकिन विकास की अंधी दौड़ में हम स्वयं पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज मानव का जीवन भी असुरक्षित हो गया है, यदि वृक्ष रहेंगे तो मानव भी सुरक्षित रहेगा। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंतन किया जा रहा है। क्योंकि पूरा विश्व पर्यावरण की की जद में आ गया है। जिसके लिए हमें निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।
जिसमें प्रधानाचार्य , राजीव लोचन , मनोज गुप्ता , संस्थापक नीरजा गोयल, सह संस्थापक नूपुर गोयल, जीनरेंद्र सिंह रावत, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस आदि मौजूद रहे।