ऋषिकेश,22सितंबर । रविवार की सुबह थाना मुनि की रेती अंतर्गत दिल्ली से आए दो युवक शिवपुरी स्थित गंगा जी में नहाते हुए नदी के तेज प्रवाह में बह गए। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि रविवार की सुबह दिल्ली ओखला से वाले 5, युवक ऋषिकेश घूमने आए थे , जिसमें से नहाने के दौरान दो युवक बह गए ,सूचना मिलते ही एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम घटनास्थल पर पहुंची जिसने सर्च ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया है, जल पुलिस, स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है,
डूबे युवकों के परिजन को सूचना दे दी गई है,
बताया गया कि सुबह समय 6:30 बजे सुबह आकाश पुत्र इन्दरपाल उम्र 23 व संदीप पुत्र गणेश उम्र 23 निवासी ओखला न्यू दिल्ली
अपने साथी सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी मज़दूर कल्याण कैम्प दिल्ली व राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली तथा महेश पुत्र डाल चंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली के साथ रात्रि में क़रीब 2 बजे शिवपुरी आये थे ,जिसमें से आकाश व संदीप सबमिट होटल से आगे नीचे गंगा किनारे नहाने लगे, जिसने से दोनों पानी के तेज बहाव मै डूब गये है।