ऋषिकेश, 15 सितंबर। रविवार की सुबह थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के कुंनाऊ गांव के पास गंगा नदी में 2 युवक बह गए,जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि थाना लक्ष्मणझूला से सूचना प्राप्त हुई कि कुंनाव गांव के निकट गंगा जी में दो युवक बह गए हैं जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा जी में युवकों की खोज में सर्च अभियान शुरू कर दिया है, दोनों युवक 20 बीघा ऋषिकेश के निवासी है ।जिनके परिजन, भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, उनके नाम ईशान बिजलवान,और दिपेश रावत बताए गए हैं।