ऋषिकेश,10 सितम्बर।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड ने हरिद्वार में हुई सर्राफा व्यवसाई के यहां डकैती को लेकर मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप किए जाने को लेकर ज्ञापन दिया है।
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व महामंत्री दीपक कुमार तायल द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा कि व्यापारियों के साथ इस तरह से हो रही अराजक गतिविधियों को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा तथा प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में स्वयं हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि घटना के काफी समय बीत जाने के पश्चात भी अभी तक इस संबध में पुलिस से कोई भी उचित या संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हो रहा है, इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति से व्यापारियों के भीतर डर का माहौल उत्पन्न हो रहा है ।अतः जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा कर माल की बरामदगी हो तथा इस तरह की पुनरावृति भी ना हो ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की जाए, मुख्यमंत्री से व्यापार मंडल के द्वारा व्यापार तथा व्यापारियों के लिए भय मुक्त वातावरण सुनिश्चित हो ऐसी व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है।