ऋषिकेश ,09 मई । थाना मुनिकीरेती रेती क्षेत्र अंतर्गत कंथरी गांव के निकट जंगल में , मधुमक्खियों द्वारा एक ही परिवार के दो महिलाओं सहित4 लोगों पर पर हमला कर दिए जाने के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया है।
कंथरी पट्टी गूलर दोगी निवासी देवराज सिंह पुत्र बलेराम ने बताया कि शाम को 5:00 बजे करीब उसका भाई पप्पू 34 वर्ष घर के निकट जंगल में शौच करने के लिए गया था ,कि झाड़ियों में मधुमक्खी का बड़ा छत्ता भी लगा था, और वहीं पर राष्ट्रीय पक्षी मोर बैठा था ।
जोकि उसके भाई को देखकर उड़ने लगा इसी बीच वह मधुमक्खी के छत्ते से टकरा गया, जिसके बाद पप्पू पर मधुमक्खी की चिपट गई ,जिससे बचने के लिए वह भाग कर घर में आ गया। लेकिन मधुमक्खियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उन्होंने उनकी पत्नी कविता 36 वर्ष , बेटी प्रियंका 19 वर्ष, और उन्हें भी काट खाया। जिसकी सूचना आपातकालीन सेवा 108 को दी गई ।
जिसके माध्यम से उन्हें राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु बुलाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।