लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि आयरलैंड निवासी 32 वर्षीय विदेशी युवती बीती 10 अगस्त को विभिन्न देशों के नागरिकों के साथ योग सिखने के लिए स्वर्गआश्रम क्षेत्र में आई थी, 20 अगस्त को किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह कॉटेज से निकली थी, कि इसी बीच कॉटेज के गलियारे में एक युवक ने उन्हें रोक कर छेड़छाड़ शुरू कर दी किसी तरह वह उससे अपने को बचाकर वहां से निकल गई और घटना की जानकारी अपने ग्रुप के सदस्यों को दी, जो कि सभी छेड़छाड़ किए जाने की शिकयत को लेकर लक्ष्मण झूला थाने पहुंचे, इसके बाद उक्त मामले की जांच थाने की एस आई दीक्षा सैनी को सौंपी गई, जिन्होंने बताया कि आरोपी युगवीर ऋषिकेश स्थित रेलवे में संविदा सफाई कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी नशे में था। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।