ऋषिकेश,02अगस्त। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि
कांग्रेस ने पहाड़ों में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए हरिद्वार से प्रारंभ की गई, केदारनाथ प्रतिष्ठा बचाओ यात्रा को स्थगित कर दिया है, दूसरे चरण की यात्रा सीता पुर से प्रारंभ की जायेगी , जिसकी जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 5 दिन पहले दे दी जाएगी। साथ ही उन्होंने पुलिस की भाजपा सरकार पर यात्रा के दौरान कांग्रेस की जासूसी कराए जाने का आरोप भी लगाया।
यह आरोप धीरेंद्र प्रताप ने शुक्रवार को जयराम आश्रम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लगाते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार पूरी तरह विफल हो गई है कहीं भी सरकार का आपदा प्रबंधन दिखाई नहीं दे रहा है, जिसे ठीक किया जाना अनिवार्य है, उन्होंने कावड़ यात्रा में आने वाले मोटर साइकिल कांवड़ियों पर अंकुश लगाकर, कानून का पालन कराए जाने।पहाडी क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जाने के साथ आपदा प्रबंधन को ठीक किये जाने, किस किस सरकार से जहां मांग की वहीं उन्होंने राज्य सरकार पर राजनैतिक दलों की जासूसी कराए जाने का आरोप भी लगाया।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य में एक तरह से 2013 की आपदा की तरह ही एक छोटी आपदा फिर से आई है, परंतु राज्य सरकार कहीं पर भी जनता की सेवा में उतरती दिखाई नहीं दे रही है, वही दूसरी ओर कांवड़ियों के बिना हेलमेट व बिना साइलेंसर के मोटरसाइकिल चला कर हुड़दंग मचाए जाने को राज्य के पर्यावरण को दूषित करने का आरोप लगाया और उन्होंने सरकार से मांग की कि वह अगले वर्ष जब यह यात्रा शुरू हो तो तमाम परिवहन नियमों का सख़्ती से पालन करें और हेलमेट लगाकर ही मोटरसाइकिल पर दो से ज्यादा यात्रियों के आवागमन पर रोक लगाई जाए उन्होंने आपदा प्रबंधन के नाम पर मात्र 315 करोड रुपए के बजट को ऊंट के मुंह में जीरा बताया उन्होंने कहा कि घनसाली जखनियली में 2014 में इतनी बड़ी आपदा की घटना घटी, जिसमें सात निर्दोष लोग मारे गए लेकिन सरकार ने उससे सबक नहीं लिया और इस साल भी तीन लोग उसी गांव में बादल फटने से मारे गए, यदि वहां के लोगों को 10 साल में वहां से विस्थापित कर दिया जाता तो शायद इस घटना की पुनरावृत्ति न होती, उन्होंने इन घटनाओं में मारे गए तमाम निर्दोष लोगों के परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा दिए जाने की मांग की, यात्रा रोड पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की गैर मौजूदगी को दुखद बताया , उन्होंने मुख्यमंत्री के हवाई दौरो को भी झूठी लोकप्रियता पाने का शगुफा बताया उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केदारनाथ प्रतिष्ठा सम्मान यात्रा केदारनाथ जी की अवमानना को देखते हुए की थी परंतु सरकार ने आरोप लगाया कि हम केदारनाथ उपचुनाव को जीतने के लिए यात्रा कर रहे हैं। आपदा को देखते हुए सरकार द्वारा कांग्रेस के विरुद्ध ढोल पीटे जाने की खबरें सारा प्रदेश जानता है लेकिन जैसे ही आपदा कंट्रोल से बाहर हुई कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य की जनता के प्रति अपना दायित्व समझते हुए यात्रा स्थगित कर दी है उन्होंने कहा भाजपा को कांग्रेस नेतृत्व से सबक सिखाना चाहिए कि किस वक्त किस तरह के कदम उठाने चाहिए हम आपदा पर राजनीति नहीं करना चाहते लेकिन सरकार को अपनी जिम्मेदारियां पर खरा उतरना पड़ेगा ।
इस दौरान ऋषिकेश कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा की रायवाला गौहरी माफी गांव में गत वर्ष लगभग 37 करोड़ कि लागत से जो तटबंध बनाया गया था, वह इस साल पहले ही बरसात में बह गया जिस कारण आज पूरा गांव फिर से खतरे की जद में आ गया है जहां जिस तार वायर क्रेट में पत्थर भरे जाने थे उसमें रेतीली मिट्टी भरकर उसको खड़ा किया गया, जो पानी में बह गया, यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है इसमें विभागीय मंत्री शीघ्र जांच करें और ऐसे अधिकारियों को दंडित करें जिनकी सांठ गांठ की वजह से आज क्षेत्र की जनता जान–माल के भय में है और सरकारी धन का दुर्पयोग हुआ है।