ऋषिकेश,25 जुलाई । विस्थापित वीरपुर में रोटरी क्लब दिवास ने
क्लब के चार्टर डे के अवसर पर में रोटरी दिवास ने फिजियोथेरेपी केंद्र का उद्घाटन एक समारोह के दौरान किया।
विस्थापित वीरपुर में, रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास की क्लब सचिव डॉ शुभांगी रैना द्वारा किया जाएगा, जिसका उद्घाटन क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने उपस्थित को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए चेकअप करवाते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि दिवास द्बार अपनी सोशल एक्टिविटीज को बढ़ाने के लिए समय -समय पर फ्री कैंप लगाता रहेगा, इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा तनु जैन, पूर्व अध्यक्षा रेखा गर्ग, कोषाध्यक्ष पूनम वर्मा, राखी, सुमन, मीनाक्षी, शिल्पी, डॉ मधु , भावना आदि उपस्थित रहे।