ऋषिकेश ,23 जुलाई । पंजाब से ऋषिकेश गंगा स्नान करने आए 12सदस्यों के समूह में से तीन भोले गंगा नदी में जानकी पुल के निकट नाहते समय डूबने लगे, जीने बहते देखकर एसडीआरएफ टीम को सूचना दी, जिसने रेस्क्यू
कर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि मंगलवार की सुबह 12 सदस्यों के एक भोलो का समूह पटियाला पंजाब से गंगा स्नान करने हेतु ऋषिकेश जानकी पुल घाट पर आया था। जिसके पश्चात वह गंगा नदी में नहाने लगे, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण तीन भोले गंगा नदी के तेज बहाव में आ गए जिसे मौके पर तैनात जल पुलिस व आपदा राहत दल के कर्मचारीयों द्वारा रेस्क्यू उपकरण की सहायता से सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया।
घाट पर सभी भोलो द्वारा टीम का धन्यवाद किया गया । रेस्क्यू किये गये भोलो के नाम साहिल पुत्र राकेश कुमार उम्र 18 वर्ष , करण पुत्र रमेश सिंह उम्र 18 , सोहम पुत्र जितेंद्र कुमार उम्र 22 वर्ष
निवासी रघु माजरा पोस्ट ऑफिस रघु माजरा पटियाला पंजाब बताया गया है,रेस्क्यू टीम के कर्मचारीयों में हैड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी,हैड कांस्टेबल धनवीर नेगी ,कांस्टेबल संतोष कुमार ,कांस्टेबल ज्ञान सिंह,
गोताखोर महेंद्र चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।