ऋषिकेश , 21 जुलाई ।गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जनार्दन आश्रम दंडीबाडा मायाकुण्ड मे उत्तराखंड ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी माधवाश्रम महाराज के समाधि स्थल पर उनके शिष्य केशव स्वरूप ब्रह्मचारी के सानिध्य में सभी शिष्य परिवार और भक्तगणों के साथ गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम भव्य और दिव्य रूप में मनाया गया, सर्वप्रथम केशव स्वरूप ब्रह्मचारी के साथ आश्रम परिवार के सभी अनुयायियों और भक्तगणों ने पंचांग पूजन किया और उसके पश्चात जगतगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी माधवाश्रम महाराज की समाधि पर चरण पादुका और गुरु गद्दी का पूजन किया गया उसके पश्चात सभी भक्तजनों और शिष्य समुदाय को संबोधित करते हुए केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ने उत्तराखंड ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन माधवाश्रम महाराज के सिद्धांत रोटी बेटी चोटी को स्मरण करते हुए सभी शिष्य समुदाय को जीवन में इन सिद्धांतों को उतारने का आवाहन किया एवं महाराज के द्वारा जो जो कार्य समाज के लिए किए गए हैं उन्हीं कार्यों को आगे बढ़ाने का ओर समाज में विखंडित हिंदू समाज को एकत्र कर सनातन धर्म की धर्म ध्वजा को आगे बढाने का संकल्प लिया गया, इस अवसर पर आश्रम परिवार के देश-विदेश के अनेकों शिष्य गण और भक्त समुदाय उपस्थित रहा जिन्होंने महाराज श्री के शिष्य केशव स्वरूप ब्रह्मचारी के साथ इस गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम को बड़े भक्ति भाव से संपन्न किया, इस अवसर पर ऋषिकेश नगर की ने निवर्तमान महापौर अनीता ममंगाई आश्रम के ट्रस्टी संजय शास्त्री,शैलेंद्र मिश्रा एल पी पुरोहित बंशीधर पोखरियाल डॉ जनार्दन कैरवाण,आचार्य जितेंद्र भट्ट ,सुरेश पंत, मनोज नोटियाल ,शंकर मणि भट्ट ,मुकेश थपलियाल श्री राजेंद्र चमोली की आदि उपस्थित थे।