ऋषिकेश , 08 जुलाई । लक्ष्मण झूला क्षेत्र में श्री राम जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य शोभायात्रा जय जगन्नाथ के उद्ब घोष व बैंड बाजों के साथ निकाली गई, जिसका स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
जिसका शुभारंभ श्री धर्मराज मंदिर से किया गया जोकि श्री संत सेवा आश्रम ,श्री रानी मंदिर ,श्री सत्यनारायण मंदिर , श्रीहरिहर पीठ आश्रम के पुजारी व महंतो ने श्री जगन्नाथ स्वामी का दर्शन कर स्वागत किया, इस दौरान श्रद्धालुओं के जलपान की व्यवस्था भी की ,श्री जगन्नाथ यात्रा की अध्यक्षता महामंडलेश्वर हरिचरण दास ने स्वामी जगन्नाथ भगवान का यात्रा का संचालन अभिषेक सचदेवा ने किया ।
रथ यात्रा के दौरान श्री रामचरण महाराज , सीताराम दास महाराज, निर्मल दास , सखी बाबा व नगर पंचायत के अध्यक्ष माधव माधव अग्रवाल, सभासद जितेंद्र धाकड़ , नारायण नागर , राजकुमार अग्रवाल , श्रीमती कमला देवी ,श्रीमती विनीता देवी, श्रीमती शकुंतला देवी इत्यादि अनेक श्रद्धालुओं मौजूद रहे।