उत्तराखण्ड को ऑपरेटिव बैंक ऋषिकेश की 24 वीं वार्षिक बैठक हुई सम्पन्न बैंक के 7259 अंशधरकों के सहयोग से बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है-चिंतामणी -बैंक 8.50% लाभांश अपने अंशधरकों को देगा
UK जनादेश
June 22, 2024
1 min read
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
ऋषिकेश 22 जून । उत्तराखण्ड को ऑपरेटिव बैंक ऋषिकेश की 24 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक बैंक अध्यक्ष चिंतामणी सेमवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष चिंता मणी ने बैंक के सम्मानित प्रतिनिधियों, कर्मचारी, अधिकारी, अतिथियों का स्वागत किया, उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बैंक के 7259 अंशधरकों के सहयोग से बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने अंशधरकों से बैंक में बचत खाता खोलने का अनुरोध किया है जिससे उनका लाभांश स्वतः ही उनके खाते में चला जाएगा यदि 03 वर्ष तक कोई सदस्य अपना लाभांश नहीं ले जाता तो वह 03 वर्ष बाद फोरफीट हो जाता है, उन्होंने उन खाताधारकों को भी संदेश दिया है जिनका खाता बैंक में खुला हुआ है ,परंतु वह उसे परिचालित (संचालित) नहीं कर रहे है, 10 वर्षों तक अपने खाते में लेन-देन ना करने पर उनकी जमा राशि भारतीय रिजर्व बैंक के डीईएएफ खाते में चली जाती है, तो वह अपने खाते को नियमित कर दें जिससे परेशानियों से बचा जा सके। उन्होंने साथ ही बताया कि सभी सदस्यों की सहमति पर 8.50% लाभांश अपने अंशधरकों को देने की घोषणा की है। अध्यक्ष ने बैंक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों, कर्मचारियों व अधिकारियों के सहयोग के लिय आभार व्यक्त किया।
बैंक सचिव एस. एस. राणा ने बताया कि बैंक को वित्तीय वर्ष 2023-24 में रु० 125.45 लाख का सकल लाभ प्राप्त हुआ है, सभी प्रविधानों के बाद शुद्ध लाभ रु० 88.69 लाख रहा है, बैंक द्वारा इसी वित्तीय वर्ष में 02 नई शाखाएं अठूरवाला व बंजारावाला देहरादून में खोल दी गई है, तथा बैंक वित्तीय वर्ष 2024-25 में 01 नई शाखा देहरादून में शीघ्र खुलने जा रही है. बैंक के सभी वित्तीय आँकड़े सदन में प्रस्तुत करते हुए सचिव ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए रु० 892.00 लाख का बजट रखा गया है जिसको सदन ने सहर्ष स्वीकृति दी है।
बैंक वित्तीय सुद्रढता के सभी मानक पूरा करता है, बैंक में वे सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो अन्य व्यावसायिक बैंकों में हैं। केवल हमारे बैंक में मोबाईल बैंकिंग नहीं है जिस का लाइसेन्स शीघ्र ही भारतीय रिजर्व बैंक से ले लिया जाएगा। बैंक सचिव ने बताया कि बैंक रु० 3.00 लाख तक के ऋणों को 24 घंटों में स्वीकृति दे रहा है तथा शाखाओं में बुजुर्गों के लिए अलग से कॉउन्टर की व्यवस्था की गई है।
बैठक में बैंक उपाध्यक्ष के. एस. कैंतुरा, संचालक बी.पी. एस राणा, राजू लाल, मुकेश शर्मा, महेश चिटकारिया, वी. के. सक्सेना, श्रीमती पुष्पा पुंडीर, मधुमती बिनजोला, राजेन्द्र लिंगवाल, बजरंग बिजल्वाण, बीर सिंह रावत, नागेन्द्र पोखरियाल, दिनेश रावत, हीरामणि रतुड़ी, वरिंद्र चमोली, डा० आर. एस पुंडीर, राही कपाड़िया, मनमोहन सिंह असवाल, सुशील बिजल्वाण, जसपाल भण्डारी, भगवती प्रसाद सकलानी, राजेन्द्र पवाल, शिव प्रसाद खैकरियाल, आनंद सिंह सजवाण, कर्ण सिंह बर्तवाल, के. एस नेगी, हेमलता बहन, श्री दिनेश प्रसाद नौटियाल, प्यारे लाल जुगरान, प्रकाश जोशी, प्रेम तिवारी, रमेश उनियाल, यशपाल सिंह, बैंक अधिकारी श्री आशीष संगर, बी. डी. वेलवाल, पुनीत मित्तल, विशाल भट्ट, अजय नेगी, मयंक अग्रवाल, कु० रूपिका राणा, अरविन्द कुड़ियाल, दीपक गैरोला, प्रीतम दास अरोडा आदि उपस्थित रहे।