कोतवाली कोटद्वार क प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 4 मई को स्थानीय एक व्यक्ति ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी विडियो एडिट कर अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने की धमकी देकर उससे करीब साढ़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव द्वारा गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों के बाद अभियोग में संलिप्त अभियुक्ता पवन पुत्री दिलबाग सिंह निवासी, ग्राम डूढीपुर नौशेरा मज्जा सिंह थाना शेखवा, जिला- गुरुदासपुर पंजाब, हाल- निवासी किरायदार दीपक कुमार निकट कृष्णा मार्केट टेरी शॉप बिनोला, थाना- बिलासपुर को बिलासपुर, हरियाणा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशकर कर जेल भेज दिया गया है।
मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल सतेन्द्र यादव, महिला होमगार्ड मंजू रावत शामिल थे।