ऋषिकेश ,10जून । जल पुलिस ने सांई घाट के निकट गंगा जी से किया अज्ञात युवक का शव बरामद।
जल पुलिस के हेड कांस्टेबल हरीश गुसाई ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 10:30 पर विशाल खैरवाल निवासी नगर निगम ऋषिकेश ने जल पुलिस चौकी पर आकर बताया कि साईं घाट से 200 मीटर पहले गंगा जी में एक अज्ञात शव बहकर आया हुआ है जो कि किनारे लगा हुआ है। सूचना पर जल पुलिस कर्मचारी हेड कांस्टेबल हरीश गुसाई, हेड कांस्टेबल चैतन्य त्यागी, और विनोद सेमवाल, व कांस्टेबल महेश कुमार मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक शव गंगा जी में साईं घाट से पहले किनारे एक पत्थर के सहारे अटका हुआ है ,जिसका धड़ बाहर एवं बाकी शरीर का हिस्सा पानी के अंदर है। जल पुलिस कर्मचारियों ने शव को बाहर निकाला गया व देखा कि शव किसी पुरुष का है, जिसने जीन्स पेंट पहनी है जिसके ऊपरी भाग पर कोई कपड़ा नही है। जिसकी उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष व करीब 7 से 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है ।शव को जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा बाहर निकाल कर बॉडी बैग में रखा गया व शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु चीता कर्मचारियों के सुपुर्द किया गया। जो कि शव की शिनाख्त में लगे हैं।