विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ समर शिविर का हुआ समापन
ऋषिकेश, 04 जून ।पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश के तीन दिवसीय समर कैंप विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हो गया।
ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय समर कैंप का रंगारंग कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ समापन हुआ। समर कैंप के तृतीय दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वनाथ राजपूत जूडो कराटे प्रशिक्षक , विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड़ ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि विश्वनाथ राजपूत ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि युवा जीवन में छात्र दी गई, शिक्षा को बारीकी से सीख सकता है, अपने आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे सिखाए जाते हैं,। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड़ ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि सीखने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखना चाहिए, अभ्यास किया हुआ कार्य ही सफल होता है, छात्रों को अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रखना है, इसकी बारीकियां से उन्होंने अवगत कराया, उन्होंने कहा कि जिस कार्य को भी छात्र कर रहा है पूर्ण मनोयोग एवं कौशल आधारित करें। तृतीय दिवस का शुभारंभ शारीरिक आसन के साथ किया गया, तत्पश्चात अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । समापन दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों में आशीष चौहान, विपिन डोभाल, प्रभाकर भट्ट, कीर्तिदत नौटियाल, विक्रमादेवी रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।