ऋषिकेश 31 मई। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग स्थित ट्रैचिंग ग्राउंड में अचानक आग लगने से आसपास के क्षेत्र में दम घोटू धुएं और तपस से लोगों में बैचेनी मच गई। जिसके चलते ट्रैचिंग ग्राउंड में बसी विश्वनाथ बस्ती में भी आग का खतरा मंडरा गया है।
बताते चले पिछलेेेेेेेे कई दशकों से ट्रेचिंग ग्राउंड पर ऋषिकेश नगरी का कूड़ा नगर निगम प्रशाशन द्वारा डाला जा रहा है। इसके निस्तारण केेेेेेे लिए यहां पर एक कूड़ा निस्तारण प्लांट भी लगाया लगाया गया है। परन्तु शहर के बीचों बीच स्थित कूड़ा निस्तारण को लेकर लगातार आसपास के क्षेत्र वासी विरोध कर रहे हैं।
अब चूंकि गर्मी का मौसम है, जिस कारण यहां पड़े कूड़े के पहाड़ बार बार आग लगने से दहक उठता है ।
आग ने इतना विकराल रूप लिया कि तेज हवा के साथ यह आग पूरे क्षेत्र में फैलती जा रही है। यहां पूरा इलाका धुएं के गुबार से ढक गया है। आबादी को भी खतरा मंडराने लगा है।
जिससे आसपास बसी विश्वनाथ बस्ती, गोविंद नगर शांति नगर और बनखंडी भी खतरे की जद में आ जाते है।
यहां बसी आबादी को भी खतरा मंडराने लगा है।
फिलहाल नगर निगम प्रशासन और अग्निशमन विभाग कोो सूचित कर दिया गया है।