ऋषिकेश 28 मई। पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला मुनी की रेती ऋषिकेश द्वारा आध्य पत्रकार देवर्षि नारद मुनि जी की जयंती ज्येष्ठ कृष्ण दितीय के उपलक्ष्य में पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मंगलवार को ढाल वाला स्थित पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला मुनी की रेती ऋषिकेश, मे संस्थान के प्रधानाध्यापक विजयानंद बडोनी ,प्रबंधक हर्ष मनी व्यास तथा उपस्थित पत्रकारों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती,मां भारती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन और पुष्प भेंट कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विजयानंद बडोनी ने आध्य पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहां की देवर्षि नारद मुनी जी ही विश्व के प्रथम पत्रकार थे। जो की भूलोक, स्वर्ग लोक में पाताल लोक में विचर कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते थे। उन्हीं का अनुसरण करते हुए आज भी पत्रकार सभी सूचनाओं का आधार प्रदान करते हैं।
इस मौके पर प्रबंधक हर्ष मनी व्यास ने कहा कि पत्रकार का कार्य समाज को सही दिशा दिखाने के साथ साथ सत्य और प्रेरणात्मक सूचनाओं को प्रेषित करना होता है।
इस मौके पर पत्रकार जगत से आए वरिष्ठ पत्रकार मनोहर काला, सुदीप पंच भैया, आलोक पवार, जितेंद्र चमोली, दुर्गा नौटियाल, रणवीर सिंह, राव रशीद, मनीष, ईश्वर शुक्ला, ने भी आज के दौर में पत्रकारिता का महत्व बताया।
इस अवसर पर आचार्य प्रभाकर भट्ट जयेंद्र चमोली, अनीता भट्ट, आशीष चौहान, विवेक डोभाल ,शैलेंद्र कंडारी, लकी जोशी, नवनीत शर्मा, सुनील ध्यानी, रमेश घनसोला, विक्रमा देवी, आदि मौजूद रहे।