ऋषिकेश , 27 मई । पिछले दो वर्ष पूर्व चीला शक्ति नहर में पिता पुत्र सहित एक कार के गायब हो जाने के बाद, एसडीआरएफ की टीम ने नहर से 3 वर्षीय पुत्र को बरामद कर लिए जाने के उपरांत गुम हुई कार को सोमवार की सुबह पिता के कंकाल सहित बरामद कर लिया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि उक्त हादसा 2 अप्रैल 2022 को हुआ था, इस दौरान एक कार चीला शक्ति नहर में रहस्यमय स्थित में गिर गई थी, जिसमें ऋषिकेश निवासी पिता पुत्र सवार थे , जिसमें से पुत्र राघव बंसल 3 वर्ष का शव एस डी आर एफ की टीम ने घटना के कुछ ही दिन बाद बरामद कर लिया था।लेकिन पिता अर्चित बंसल , 32 साल का कुछ पता नही चला था, जिनकी तलाश एसडीआर एफ की टीम ने कई महीनो तक की थी, परंतु अर्चित और कार का कोई पता नहीं चला था, लेकिन अब चीला शक्ति नहर में मेंटिनेंस का कार्य चलने के कारण पानी कम होने से कार दिखाई दी, जिसमें मानव का शव (कंकाल) भी था। जिसकी सूचना पर पुलिस व मृतक के परिजनों को दी गई, जो कि जिला पुलिस, एस डी आर एफ टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। एसडीआरएफ की टीम ने शव को जिला पुलिस को सुपर्द, कर दिया है जो कि शिनाख्त की प्रक्रिया कर आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी।