ऋषिकेश ,23 मई। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतो से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जहां ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, रामझूला व लक्ष्मण झूला के घाटों पर गंगा में डुबकी लगाकर अनुष्ठान आदि कर गरीबों में दान-पुण्य किया, जिनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से सभी घाटों पर जल पुलिस तैनातकी गई थी।
गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर चार धाम यात्रा के चलते जहां हजारों की संख्या में पहले से ही यात्री ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में डेरा जमाए थे, वही इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों से आए यात्रियों के कारण नेपाली फार्म से ब्रह्मपुरी तक वाहनों के खिसकने सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही ,जबकि पुलिस प्रशासन द्वार नेपाली फार्म से वाहनों को डाइवर्टभी किया गया था। जिसके चलते वाहनों को 25 से 30किलोमीटर एक्स्ट्रा चलना पड़ा। वहीं शहर में आने वाले वाहनों को भी त्रिवेणी घाट तक नहीं जाने दिया गया।
जबकि त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं ने बुद्ध पूर्णिमा के दौरान अनुष्ठान आदि करवाकर स्नान कर गरीबों में दान-पुण्य भी किया।