एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार की सुबहआठ बजे परागणेश ओनधीया पुत्र स्वर्गीय नटवर लाल 38एलाईमेंट क्लोज पीनल निवासी लंदन 59 वर्ष अपनी पत्नी पींकी व पुत्र आनंद के साथ स्वामी नारायण आश्रम में रूके थे। जो की सुबह गंगा स्नान करने गए थे और वहां परा गणेश गंगा में बह कर डूब गए , जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची,जल पुलिस व एसडीआरएफ के माध्यम से तलाश करायी जा रही है।