मेरठ की कम्पनी में कार्यरत, हैड शिवपुरी के पास गंगाजी में नहाते हुए बहा कम्पनी में कार्यरत 35 कर्मचारियों के दल के साथ ऋषिकेश आया था -एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसने सर्च ऑपरेशन किया शुरू
ऋषिकेश12मई ।मेरठ से एक कम्पनी में कार्यरत 35 कर्मचारियों के दल के साथ कम्पनी का हैड शिवपुरी के पास उस समय गंगाजी में उस समय बह गया जब वह अपने एक साथी के साथ नहाने गया था। जिसकी सूचना पर बहा एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, जिसने वहां सर्च ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि अंकुर गोयल पुत्र सुभाषचंद्र निवासी 504 ब्रह्मपुरी शारदा नगर वीर नगर, मेरठ सिटी उम्र 40 वर्ष जो कि नौक़ल सिस्टम कंपनी मेरठ में प्रोजैक्ट हेड थे। अपनी कंपनी के 35 लोगो के साथ होटल ग्रैंड शिवा में शुक्रवार से रुके थे, जो कि आज सुबह अक्षय पुत्र मदन लाल निवासी कोटलू बड़सर हमीरपुर हिमाचल के साथ प्रातः गंगा किनारे आए थे, नहाने के दौरान शिवपुरी में अंकुर नदी के बहाव में आ गये, जिसे बचाने का प्रयास अक्षय द्वारा किया गया, तब तक अंकुर काफी आगे रिटन टू सेंडर रैपिड तक बह चुका था, जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अंकुर की खोज में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।