ऋषिकेश, 10 मई । रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत छिद्दरवाला में तीन पानी के निकट गला रेत कर की गई आरती की हत्या की गुत्थी अभी पुलिससुलझा भी नहीं पाई थी कि छिद्दरवाला के मैन चौक से कुछ दूरी पर खाली प्लाट मे उगी झाड़ी से पुलिस को एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई है। शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
पुलिस के प्रभारी आईपीएस जितेंद्र चौधरी ने बताया कि युवक की उम्र करीब 38 वर्ष है।
छिददरवाला मैन चौक मे कुछ दूरी पर खाली प्लाट के समीप एक मजार बनी है। जहा सुबह क्षेत्र की कुछ महिलाएं पूजा करने मजार पर गयी । तो उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुयी । छानबीन करने पर झाड़ी में एक शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह को दी।
बलविंदर सिंह ने मौके पर जाकर शव को देखा और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।गौतलब है कि अभी पुलिस तीन पानी के निकट गला रेत कर की गई आरती हत्याकांड की जाच मे जुटी हुयी है | इसी दौरान उसी क्षेत्र मे एक युवक का शव बरामद हुआ है।