ऋषिकेश ,30 अप्रैल । एसडीआर एफ की टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान पशुलोक बैराज से एक पुरुष और एक वृद्ध व्यक्ति सहित दो अज्ञात लोगों के शव बरामद किए हैं।
मंगलवार को एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे अज्ञात लोगों की खोज में एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार गंगा जी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसके चलते मंगलवार की सुबह जब उनकी टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा था, उस दौरान बैराज जलाशय में एक अज्ञात युवक का शव जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष है बरामद किया गया। वही दूसरी ओर कुछ ही समय पश्चात एक अन्य शव भी सर्चिंग अभियान के दौरान बरामद किया गया जिसकी उम्र लगभग 50 से 60 वर्ष प्रतीत हो रही है, दोनों शवों को पुलिस को सौंप दिया गया है जिनकी
शिनख्त्त के लिए सभी नजदीक थानों व पूर्व में डूबे व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया है।