ऋषिकेश 23 अप्रैल ।ऋषिकेश कोतवाली में पड़े कूड़े के ढेर में लगी आग ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।
मंगलवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे करीब कोत वाली के अंदर पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई , जिसने एक्सीडेंटल कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कोतवाली में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।
जिन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।