ऋषिकेश ,29 मार्च ।हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के रेलवे मार्ग पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया। शुक्रवार को रेलवे मार्ग पर स्थित एक काम्मेंप्लेक्स पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वीरेंद्र रावत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि मैं इस क्षेत्र के लिए काफी विकास कार्य किए हैं जिसे देखते हुए ऋषिकेश की जनता वीरेंद्र रावत को भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव में भेजेगी। इस दौरान वीरेंद्र रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 400 पर का नारा देश की जनता को गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा की 546 सीटें हैं जिसमें 400 पार का नारा भारतीय जनता पार्टी दे रही है, उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह भारत का लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट पर उनके पिता श्री हरीश रावत द्वारा किए गए विकास कार्यों का लाभ मिलेगा, जिसके कारण हरिद्वार सीट सहित उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर पूर्ण बहुमत से विजयी होगी। इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश मियां, जयेंद्र रमोला, पृथ्वी पाल सिंह, ललित मोहन मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, विमला रावत, शूरवीर सिंह सजवाण, राजपाल खरोला, विनय सारस्वत, सुधीर राय, गौरव यादव, संजय भारद्वाज, सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।