ऋषिकेश,0 3 मई । ऋषिकेश एम्स में आयोजित होने वाले गुरुवार से वाई20 सम्मिट के लिए देश और विदेश के प्रतिनिधि बुधवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे , जंहा उनका जिला प्रशासन देहरादून, पुलिस प्रशासन की ओर से दोबारा उप जिला अधकारी शैलेंद्र सिंह नेगी , एम्स ऋषिकेश, एयरपोर्ट अथॉरिटी जौलीग्रांट, सीआईएसएफ द्वारा स्वागत किया गया।
अतिथियों का स्वागत उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत टीका लगाकर तथा रुद्राक्ष की माला पहनाते हुए किया गया।
संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक दल द्वारा ढोल दमाऊ ,रणसिंघा तथा उत्तराखंडी लोक नृत्य एवं लोक गीतों के साथ अपनी प्रस्तुति दी ,जिसमें विदेशी अतिथि भी उत्तराखंड की लोक संगीत एवं लोक नृत्य के साथ नृत्य करने को बहुत उत्साहित दिखाई दिए। जिनमें विदेशी अतिथियों में 18 युवा अतिथि संयुक्त राज्य अमेरिका तथा शेष 10 अतिथि भारत के थे।