ऋषिकेश 07 मार्च ।भारतीय जानता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष रवींद्र राणा , प्रदेश उपाध्यक्ष व ज़िला प्रभारी डॉ कल्पना सेनी व सहप्रभारी नलिन भट्ट की सहमति से सांगठनिक ज़िला ऋषिकेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ के लिए डॉ हरिओम प्रसाद को संयोजक , डॉ वी के सारस्वत व राकेश उनियाल को सह संयोजक नियुक्त किया गया है ।
गुरुवार को ज़िला संगठन कार्यालय पर आयोजित समारोह में पदाधिकारियों का सम्मान किया गया ।आईएमए ऋषिकेश के समस्त डॉक्टर्स ने भी डॉ हरिओम प्रसाद को बधाई दी ।
डॉ प्रसाद ने बताया कि मैं बीजेपी के उच्च नेतृत्व का जिन्होंने मुझे ये ज़िम्मेदारी सौंपीं हैं , मैं अपने पूर्ण कौशल व सामर्थ्य से अपने कर्त्तव्यों का निर्वाहन करने की कोशिश करूँगा ।