ऋषिकेश, 25 दिसंबर।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर के सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में लगी महापुरुषों और देवी देवताओं की मूर्तियों के शैक्षिक रूप से देव दर्शन करवा कर इतिहास से रुबरु करवाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल और प्रबंधक दीपक तायल ने बताया कि छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने का उद्देश्य उन्हें शिक्षा के साथ अपने महापुरुषों देवी देवताओं और भारतीय संस्कृति से बोध कराया जाना भी है, इस प्रकार के भ्रमण छात्र छात्राओं को किताबी ज्ञान से अतिरिक्त जमीनी स्तर पर भौगोलिक स्थिति से भी अवगत करवाते हैं। जिन्हें महापुरुषों द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों के इतिहास के बारे में भी मौके पर जानकारी दी जाती है। जिससे बच्चे जल्दी अपने इतिहास से परिचित हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर में हमारे सभी महापुरुषों और देवी देवताओं की मूर्तियां लगी है, जिन्हें देखकर बच्चे काफी हर्षित थे ।इसी के साथ बच्चों ने हरिद्वार में विभिन्न तीर्थ स्थलों का भी अवलोकन किया। शैक्षिक भ्रमण पर जाने से पूर्व बच्चों की बसों को ऋषिकेश से विद्यालय के प्रबंधक दीपक तायल, अतुल जैन, अभिनव गोयल, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।