

ऋषिकेश, 18 दिसंबर ।सहासिक खेलों के लिए उत्तराखंड की देवभूमि निरंतर प्रगति की और अग्रसर है।राफ्टिंग के साथ अब यहां सैलानी लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट से हवाई सैर का लुत्फ भी उठा सकेंगे।
शिवम् ऐरो स्पोर्ट्स एंड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाइंग सफारी इंडिया ) जोकि हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे 72 गांव माजरी ग्रांट में स्थित है, उसका प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकरण किया गया है।सरकार के इस निर्णय को उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार राज्य की पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनायक गिरी स्वयं कंपनी में पायलट है और पिछले 7 साल से फ्लाइंग कर रहे है ।इनके पास करीब एक हजार उड़ान का एक्सपेरिएंस भी है।बताया जा
रहा है, कि एयरक्राफ्ट में एक बार में एक व्यक्ति पायलट के साथ में फ्लाइंग कर सकेगा ।टूरिस्ट ,कंपनी ने इस एयरक्राफ्ट को यू एस ए स्तिथ कंपनी पॉवरा शूट से लिया है जो की दुनिया का सबसे सेफ लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट है ।जिसमे पैराशूट एयरक्राफ्ट के साथ जुर्डा रहता है जिसे ये एयरक्राफ्ट और भी जयदा सेफ हो जाता है।विनायक गिरी ने बताया की सेकंड स्टेज में कंपनी जल्द जाइरोकॉप्टर ,हॉट एयर बैलूनिंग ,पावर हैंड ग्लडिएर , स्काई डाइविंग विद हेलीकाप्टर ,और चारधाम यात्रा हेलीकॉपटर से जल्दी शुरू करने जा रही है। वह जल्द उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू करेंगे जिससे प्रदेश के युवाओं को फायदा होगा ।