ऋषिकेश ,10 दिसंबर । रांची से कांग्रेस सांसद के घर में एक करोड रुपए के विरोध में भाजपा मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पँवार के नेतृत्व में कांग्रेस सांसद धीरज साहू और कांग्रेस का दून तिराहे पर पुतला दहन किया गया,। रविवार को पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रांची में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है. 200 करोड़ से ज्यादा कैश के बाद अब अधिकारियों ने कई सूटकेस ज्वेलरी बरामद की है.। साहू के घर से अथाह संपत्ति मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। और यह सिलसिला लगभग अनुमान लगाया जा रहा है कि 500 करोड़ से ऊपर जाएगा ।साथ ही अवसर पर डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की पोल इस समय जनता के सामने खुल गई है और कांग्रेस स्वयं ही कांग्रेस मुक्त भारत अभियान को पूरा करेगी क्योंकि जिस तरह के कुकृत्य उनके सांसदों, उनके नेताओं के द्वारा निरंतर किया जा रहे हैं ।उस तरह से अब वह दिन दूर नहीं जब भारत वर्ष में कांग्रेस का पूर्ण सफाया होगा । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि यह पुतला दहन संपूर्ण प्रदेश में किया जा रहा है जिसका उद्देश्य जन-जन को कांग्रेस के नेताओं द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराना है। अभी तो यह केवल शुरुआत है कांग्रेस के जितने भी मठाधीश नेता हैं उन सबके पास न जाने कितने हजारों करोड़ की संपत्ति पड़ी हुई है जो भ्रष्टाचार और गरीब जनता का खून चूस कर एकत्र की गई है। मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि जनता सब जानती है कि इतने वर्षों तक जो कांग्रेस का राज रहा उन्होंने भारत वर्ष की जनता की कमाई का कितना दुरुपयोग किया जो जनता का पैसा है वह केवल कुछ राजनेताओं के पास घरों में इस तरह पड़ा है ,जिससे कि ना जाने कितने विकास कार्य, कितने योजनाएं रुकी हुई है। इन्हीं के कारण देश तरक्की नहीं कर पाया। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में अब ऐसे भ्रष्टाचारियों को बक्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती,सतीश पाल,सुजीत यादव,ऋषि राजपूत,सचिन अग्रवाल,राधे जाटव,जगावर,माधवी गुप्ता,आशीष अग्रवाल, दीपक धमीजा, मनोज ध्यानी, इंद्र कुमार गोदवानी ,पार्षद शिवकुमार गौतम ,पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पवन शर्मा ,संजय शास्त्री ,पार्षद सोनू प्रभाकर ,प्रदीप कोहली ,ऋषि राजपूत, अनिल ध्यानी, कृष्ण कुमार सिंघल, नंदकिशोर जाटव, बृजेश शर्मा, पिंटू अधिकारी ,चेतन शर्मा, देवदत्त शर्मा ,रूपेश कुमार गुप्ता, विनोद भट्ट ,संजीव सिलस्वाल, दीपक बिष्ट,जगवार सिंह अभिनव पाल ,किशन मंडल, राकेश पारछा, रमेश अरोड़ा, पार्षद राजेश दिवाकर, सरदार विक्की सिंह ,सौरभ गर्ग ,शैंकी सक्सेना अरुण बडोनी, ,रीता गुप्ता, रविंद्र बिरला ,अनिकेत गुप्ता ,नितिन राठी ,शिवम टुटेजा, मंडल मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।