ऋषिकेश ,08 दिसम्बर। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों घूमते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उससे एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स मुक्त देवभूमि 2025 के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए गए पुलिस द्वारा अभियान को सफल बनाने के तहत ऋषिकेश पुलिस ने काले की ढाल के पास से संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया ।
तो उसके पास से कुल 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसका नाम जान सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी सपेरा बस्ती ओल्ड राजपुर रोड राजपुर देहरादून हाल निवासी काले की ढाल ऋषिकेश बताया गया है।