ऋषिकेश 26 नवंबर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आने वाले मरीज और तीमारदारों के लिए निशुल्क प्रभु चाय सेवा का शुभारंभ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया।
एम्स के समीप रविवार की सुबह प्रभु चाय सेवा का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी और विक्रम सिंह की ओर से किया गया।
इस सेवा से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ता ललित शर्मा और संतोष पांडे ने बताया कि एम्स में आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों के लिए प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक निशुल्क चाय और बिस्किट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
हम सभी का यह प्रयास होगा की दूर दराज क्षेत्र से आने वाले मरीज और उनके परिवार वालों को सर्दी के मौसम में इस सेवा से राहत मिल सके।
इस मौके पर सीताराम ठेकेदार, सुरेश गुप्ता, सुरेश नेगी, विक्की वर्मा, दीपक रावत, अमित वर्मा, संजीत कुमार, गुड्डू गुप्ता, सुनील भट्ट, भरत नेगी विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।