ऋषिकेश ,21 नवंबर। गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश द्वारा आगामी 23 नवंबर को इगास बग्वाल का महापर्व बापू ग्राम में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री एवं क्षेत्र विधायक प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे।
महोत्सव में ऋषिकेश क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा का कार्य करने वाली छह विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
यह जानकारी गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र राणा सचिव, गोपाल सती, मनोज ध्यानी ने मंगलवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि इगास बग्वाल महापर्व को मनाए जाने को लेकर संस्थान द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही है। जिसमें लोग गायक अमित सागर और मीना राणा के अतिरिक्त संजय कुमोला, पदम गुंसाई द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जाएगी।राणा ने कहा कि इगास बग्वाल उत्तराखंड का एक बहुत ही लोकप्रिय और बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाने वाला महलोक पर्व है। इस पर्व को बूढ़ी बग्वाल और ईगास बग्वाल के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन लोग चाहे कहीं भी रहे, वह अपने घर परिवार के पास जरूर आते हैं। और पूरे घर को गांव को दीपों से जगमगाते हैं और हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मानते हैं इस पर्व में एक गांव में संयुक्त रूप से विशालकाय भेलू का निर्माण किया जाता है। जिसे भीम का भेलू कहा जाता है और सभी लोग उसे घुमाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इसी तर्ज पर लोक संस्कृति और लोक पर्वों को जीवित रखने की परंपरा इस बार ऋषिकेश में भी 23 नवंबर को जूनियर हाई स्कूल बापू ग्राम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल इगास बग्वाल पर्व का शुभारंभ करेंगे ,जिसमें ऋषिकेश क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा के साथ अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले 6 लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले दिनेश सेमवाल ,औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले के पुत्र विपिन सेमवाल प्रसाद भट्ट व्यापारिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सिंह पंवार के पुत्र हितेंद्र पंवार, गायक अमन नेगी के अतिरिक्त चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले चिकित्सकों को भी सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया है।
वार्ता में अरुण बडोनी, सुमित पंवार ,विजय रावत, दिनेश पयाल आदि भी उपस्थिति थे।