ऋषिकेश ,12 नवम्बर। ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अखंड आश्रम के सामने दो स्कूटीयों सहित तीन वाहन की आमने-सामने से भिड़ंत हो जाने के उपरांत एक युवती की घटना स्थल पर व दो युवकों की एम्स में मौत हो गई। जिसमें कुल तीन लोग मरे। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात अखंड आश्रम के सामने तीन वाहनो में से तेज गति से आ रही एक स्कूटी सवार कि सामने से आ रही स्कूटी पर सवार आवास विकास कॉलोनी निवासी अंजली की आमने-सामने से टक्कर हो गई जिसमें अंजली की घटना स्थल पर मौत हो गई , जबकि काले की ढाल निवासी ऋतिक और एक अन्य युवक की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।