ऋषिकेश, 12 नवम्बर ।छठ पूजा के लिए पूर्वांचल के नागरिकों को भारतीय रेल के मुरादाबाद मंडल ने खास तोहफा दिया है। छठ पूजा को देखते हुए योगनगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर (बिहार )तक दो दिन स्पेशल रेल संचालित की जाएगी।
योगनगरी ऋषिकेश के स्टेशन अधीक्षक जीएस परिहार ने बताया कि मुरादाबाद मंडल की ओर से योगनगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर तक 14 नवंबर को दो स्पेशल रेल गाड़ियां संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह स्पेशल रेलगाड़ी दोपहर 1:00 बजे योगनगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी।
यह स्पेशल रेलगाड़ी योगनगरी ऋषिकेश से चलकर हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, सिवान, छपरा, हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
उत्तराखंड में पूर्वांचल के हजारों लोग निवास करते हैं, जो छठ पूजा के लिए अपने घर और गांव को जाते हैं। मगर, रेल सेवा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें मायूस होना पड़ता है। इस बार रेलवे ने पूर्वांचल के नागरिकों को अपने घरों में छठ पूजा मनाने के लिए विशेष तोहफा प्रस्तुत किया है। इस बार छठ पूजा महापर्व 17 नवंबर से शुरू हो रहा है।