ऋषिकेश, 0 2 (नवंबर) ।पंजाबी महासभा के सदस्य हर्ष कुमार चुग की पुत्री की सकुशल वापसी पर महासभा की ऋषिकेश इकाई ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी के आर पांडेय व उनकी टीम का अभिनंदन किया।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष के के लांबा व महामंत्री प्रदीप कोहली ने बताया कि महासभा के सदस्य हर्ष कुमार चुग की पुत्री विगत माह को बिना कुछ बताये लापता हो गई थी जिसे ढूंढने की तमाम कोशिशों के बाद जब उसका कुछ सुराग ना लगा तो कोतवाली पुलिस को इसकी इत्तला दी गई।मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा बिटिया को मध्य प्रदेश के एक मेडिटेशन कैंप से सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया था।उन्होंने कोतवालों प्रभारी के नेतृत्व में अपराध एवं आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ साथ मित्र पुलिस की छवि के अनुरूप कार्य करने पर पुलिसकर्मियों की मुक्तकंठ से सराहना भी की।पुलिस की टीम का अभिंनदन करने वालों में हरीश धींगड़ा, नवल कपुर,हर्ष कुमार चुग,अजय कालड़ा, पंकज चावला,भारतेष चुग आदि शामिल रहे।