देहरादून 20 अक्टूबर। वन दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने वन मुख्यालय में मुख्य वन संरक्षक मानव विकास एवं कार्मिक प्रबंधन (HRD) से मुलाकात कर नियुक्ति में हो रही देरी पर आक्रोश व्यक्त किया और दशहरा से पहले नियुक्ति आदेश आदेश जारी करने को लेकर पत्र सौंपा।
अभ्यर्थियों ने बताया कि गत माह विभाग को संस्तुति प्राप्त हो चुकी है और इससे पूर्व उच्च न्यायालय की संयुक्त खंडपीठ द्वारा वन विभाग को सीधी भर्ती कोटे के पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरने का आदेश दिया गया और स्वयं वन विभाग द्वारा उच्च न्यायालय में दाखिल अपने शपथ पत्र में यह तथ्य स्वीकार किया गया कि वर्तमान में वन दरोगा के रिक्त सभी पद सीधी भर्ती कोटे के ही है। बावजूद इसके अभी तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए गए ।
चयनित अभ्यर्थियों ने पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारी को दशहरा तक नियुक्ति आदेश जारी न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतवानी भी दी ।