ऋषिकेश , 13 अक्टूबर । हिन्दू जागरण मंच ने पुरानी चुंगी हरिद्वार रोड ऋषिकेश में प्रदर्शन कर जेहादी आतंकी गुट फिलिस्तीन समर्थित हमास का पुतला दहन किया । शुक्रवार को आयोजित हमास का पुतला दहन करने के उपरांत हिन्दू जागरण मंच उत्तराखंड के प्रदेश सहसंयोजक सत्यवीर तोमर ने कहा है कि हमास के क्रूर आतंकी फिलिस्तीन के समर्थन में निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं । इसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा । हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी आतंकवाद की खिलाफत करते हुए इजराइल को अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं। हम पूर्ण रूप से अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। हिन्दू जागरण मंच उत्तराखंड के प्रदेश सहसंयोजक सत्यवीर तोमर ने कहा है कि भारत में छिप कर बैठे कुछ तथाकथित आतंक समर्थित लोग ओर राजनैतिक पार्टी कान खोलकर सुन लें , भारत में अगर आतंकवादियों के हितेषी बनने की कोशिश की तो इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे ।
विरोध प्रदर्शन में हिन्दू जागरण मंच के आह्वान पर काफी संख्या में हिन्दू समाज के लोग इकट्ठा हुए और सभी ने एक सुर में आतंकवाद की घोर निंदा करते हुए हमास आतंकियों के विरोध में ओर इजराइल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए इजराइल को अपना समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने पिछले दो दिनों से फेशबुक ओर वाट्सएप पर कुछ धार्मिक उन्मादी यह कहते सुने जा रहे है कि जैसा वीभत्स हमला इजराइल में हुआ है, ऐसा ही हमला भारत में भी करेगे । ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा अगर ऐसा कुछ भी करने की हिमाकत भारत में की तो हिन्दुस्तानी हिन्दू तुम्हारी जेहादी नश्ले तबाह करके रख देंगे ।
प्रदर्शन के दौरान नीरज सहरावत,
गोविन्द चौहान,सुशील मलिक, कृष्णा बडोनी,मानू जाटव,अशोक मलिक,मनोज बिजल्वाण,अमन तोमर,धर्मपाल कश्यप,विजय कुमार,शिवम चौधरी,शिवओम शर्मा,अच्छेलाल,गरीबप्रसाद,सीताराम,दीपक कुमार,सतनाम सिंह
लालू राजभर,रवि शर्मा,कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।