बरूआर जाति के अंतर्राज्यीयगिरोह का हुआ खुलासा,ऋषिकेश में गंगा घाटों के किनारे यात्रियों के समान ओर नगदी चोरी की घटना को देते थे अंजाम, गिरोह के 11 सदस्य लाखों की नकदी सहित 17 मोबाइल के साथ हुऐ गिरफ्तार
UK जनादेश
April 26, 2023
1 min read
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
ऋषिकेश 26 अप्रैल चार धाम यात्रा के प्रथम द्वार ऋषिकेश तीर्थ नगरी में गंगा घाटों के किनारे यात्रियों के समान नगदी चोरी करने आए बरूआर जाति, अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जो कि गंगा घाटों के किनारे यात्रियों को बातों में उलझा कर अथवा अन्य तरीकों से उनका ध्यान भटकाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनसे पुलिस द्वारा चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए चोरी के 17 मोबाइलों व 1,08,700/- रू0 की नगदी के साथ 11 अभियुक्तों को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी केयर पांडे ने बताया कि पंकज गुप्ता पुत्र श्रीचंद्र निवासी हीरालाल मार्ग ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी गई थी कि दिनांक 24-04-2023 को सुबह करीब 8ः30 बजे मैं त्रिवेणी घाट पर गंगा जी में स्नान करने गया था, मैंने अपना लोवर घाट किनारे निकाल कर रखा था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया, जिसमे मेरा पर्स, जिसके अंदर कुल 50000/-, मेरा आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी का, जो मेरी दुकान पर काम करने वाले मोहित ने मुझे ठीक कराने के लिए दिया था, रखा था।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश मैं संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसके लिए पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम को महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई तथा दिनांक 25-04-23 को मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि त्रिवेणी घाट पर चोरी की घटना करने वाला गिरोह, जिसमें करीब 10-11 सदस्य हैं, जिनके द्वारा ऋषिकेश एवं हरिद्वार में गंगा किनारे घाटों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, यह गिरोह इस समय ऋषिकेश के गंगा किनारे घाटों पर ही कहीं मौजूद है, जिसके पश्चात गठित टीमों द्वारा आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए गंगा किनारे घाटों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर नाव घाट ऋषिकेश के पास से गंगा घाटों के किनारे यात्रियों के सामान व नगदी की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा ऋषिकेश एवं हरिद्वार क्षेत्र में गंगा घाटों के किनारे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग गोंडा उत्तर प्रदेश में आसपास के गांवों के रहने वाले हैं और सभी आपस में रिश्तेदार है। हम सभी पर्यटन सीजन में चोरी करने के उद्देश्य से हरिद्वार तथा ऋषिकेश आ जाते हैं व आपस में योजना बनाकर हरिद्वार में हर की पौड़ी एवं ऋषिकेश में गंगा किनारे घाटों में पर्यटकों को देखते रहते हैं, जैसे ही कोई पर्यटक अपना मोबाइल फोन, रुपए, घड़ी, बैग, लोअर, पेंट आदि सामान घाटों के किनारों पर रखकर नहाने के लिए जाता है, हम मौका देखकर उस सामान को चोरी कर लेते हैं। जिसके बाद हम चोरी के सामान और रुपयों को आपस में बांट लेते हैं। हम कई तरीकों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं जैसे कई बार हम में से कुछ लोग पर्यटकों को बातों में उलझा लेते हैं और कुछ चोरी कर लेते हैं तथा कभी-कभी ऐसी हरकतें करते हैं जिससे लोगों का ध्यान हमारी ओर आकर्षित होता है और हम मौके का फायदा उठा कर उनका सामान चोरी कर लेते हैं। हमने 01 दिन पहले इसी प्रकार त्रिवेणी घाट पर गंगा जी में नहाने गये एक व्यक्ति का लोवर चोरी किया था, जिसमें रखे पर्स से हमें 50000 रू0, आधार कार्ड तथा 01 मोबाइल फोन मिला था। इसी प्रकार हमारे द्वारा कुछ समय पूर्व हरिद्वार में हर की पौड़ी से 50000 व एक गोल्डन कलर की घड़ी जो कि एक बैग में रखी थी चोरी किए थे। जिसमें से कुछ रुपए हमसे खर्च हो गए हैं तथा चोरी किय गये बैग को हमने कहीं फेंक दिया था। हमारे पास से जो मोबाइल फोन व नगदी बरामद हुई है वह हमारे द्वारा हरिद्वार ऋषिकेश व अन्य जगहों से गंगा घाट के किनारे से चोरी किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण के नाम और पते इस तरह है।
1- राजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय चंद्रलाल निवासी ग्राम बनकसिया थाना मोतीगंज, जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश
2- गगन कुमार पुत्र नंदलाल निवासी उपरोक्त
3- गुरदास पुत्र स्वर्गीय सुराज निवासी उपरोक्त
4- रमेश कुमार पुत्र रघुनंदन निवासी ग्राम पठानपुरा मतवरिया, थाना मोतीगंज, जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश
5- श्रीराम पुत्र स्वर्गीय सुधराम निवासी ग्राम मधेपुर खरहरी थाना वजीरगंज जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश
6- बद्री लाल पुत्र स्वर्गीय सूर्य लाल निवासी उपरोक्त
7- गुड्डू पुत्र स्वर्गीय नवादिन निवासी उपरोक्त
8- विमल कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदंबा प्रसाद निवासी ग्राम दुल्हापुर, थाना धानेपुर, जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश
9- सुरविंद पुत्र स्वर्गीय माता प्रसाद निवासी उपरोक्त
10- सूरज कुमार पुत्र धनीराम निवासी ग्राम मोराडिया थाना धानेपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश
11- घनश्याम पुत्र स्वर्गीय गोमती प्रसाद निवासी ग्राम बनकसिया, थाना मोतीगंज जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश
उपरोक्त अभियुक्तों से बरामद चोरी किया गया सामान की लिस्ट इस प्रकार है
कोतवाली ऋषिकेश में पंजीकृत अभियोग से संबंधित
01- कुल 50000 नगद,
02- 01 आधार कार्ड
03- 01 लेदर पर्स
कोतवाली हरिद्वार में पंजीकृत अभियोग से संबंधित
01-कुल 29200 नगद,
02-एक गोल्डन कलर की घड़ी
अन्य सामान:-
01-कुल 19500 नकद,
02-कुल 16 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी