ऋषिकेश ,0 7 अक्टुबर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र एवं शारीरिक परीक्षण शिविर के दौरान 100 लोगों का परीक्षण किया गया। वरिष्ठ शनिवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित जीवनी में धर्मशाला में आयोजित संगठन के अध्यक्ष पीके जैन, की अध्यक्षता और महामंत्री एसपी
अग्रवाल के संचालन में परीक्षण के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान विज्ञान संस्थान एम्स के फिजिशियन डाक्टर कृतार्थ कश्यप, डाक्टर निखिल चौधरी तथा आँखो के डाक्टर नंदू प्रकाश, डाक्टर सिद्धांत मुद्गल, डाक्टर अशोक चौधरी और डाक्टर राखी पंवार ने मरीजो की जांच की । संगठन के सदस्यो एवं अन्य लोगो ने इस कैंप मे 100 लोगों ने अपने स्वास्थ्य एवम आंखों की निशुल्क जांच करवायी। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद जैन, महासचिव एस . पी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, डी. के. मुद्गल, अरविंद जैन,संरक्षक डा.हरीश धींगरा , चंदन सिंह पंवार, गणेशी लाल , आलोक शर्मा , ओ पी मुल्तानी, हेम कुमार पांडे, सत्येंद्र शर्मा, हरि प्रकाश जिंदल, सत्य प्रकाश गुप्ता, हर चरण सिंह, आदि उपास्थित रहे। । संगठन के महासचिव एस पी अग्रवाल ने बताया कि यह कैम्प हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को जीवनी माई धर्मशाला परिसर मे ही संचालित किया जाता है जिसमे कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकता है।