ऋषिकेश ,25 सितम्बर । रेलवे मार्ग पर स्थित एक दुकानदार ने अपनी ही दुकान में लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि रेलवे मार्ग पर स्थित मोबाइल की दुकान व्हाट्सएप टेलीकॉम के स्वामी सौरभ खट्टर 32 वर्ष पुत्र रामस्वरूप खट्टर ने सोमवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे उस समय पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली, जब वह दुकान में अकेला था।
बताया गया कि सौरभ ने प्रतिदिन की तरह सुबह 9:00 बजे दुकान खोली थी, और वह दुकान में बैठा था कि उसने 11:00 बजे करीब दुकान का शटर बंद कर लिया जिसे देखकर पड़ोसी दुकान वालों ने दुकान का काफी देर तक शटर ना उठने पर शंका होने पर जब शटर उठाया तो देखा कि वह पंखे से लटका था, जिसे उतार कर राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर जांच प्रारंभ कर दी है।