ऋषिकेश 23 सितमर। देहरादून जिले से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में खुले अल्ट्रासाउंड केंद्रों की शिकायत के चलते नगर के चार अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर औचक निरीक्षण की कार्यवाही की। जिसके चलते देहरादून मार्ग पर खुले अल्ट्रासाउंड केंद्र में निरीक्षण के दौरान पाया कि काफी समय पहले विभाग द्वारा अल्ट्रासाउंड की एक मशीन को अनुपयोगी पाए जाने पर भी केंद्र में रखा गया है ,जिसे विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर ही क्षति ग्रस्त कर दिया। शनिवार की सुबह देहरादून से अचानक पहुंची, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद चौहान, डॉक्टर मोनिका श्रीवास्तव, ममता बहुगुणा, ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, तहसीलदार चमन सिंह के नेतृत्व में टीम ने देहरादून मार्ग पर स्थित केसी गोयल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर निरीक्षण की कार्रवाई की , जहां टीम ने पाया कि केंद्र में पहले जांच की गई एक अल्ट्रासाउंड की मशीन रखी थी, इसके बाद टीम देहरादून मार्ग पर स्थित मन्नत, अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंची ,जिसे पूर्व में शिकायत के आधार पर विभाग द्वारा सील कर दिया गया था, जिसकी जांच के बाद आज खोल दिया गया है, इसी के साथ नगर के दो अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भी जांच की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद अन्य अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालकों में हड़कंप मचा है।