ऋषिकेश, 22 सितम्बर। श्रीदेवभूमि संत आश्रम संरक्षक मंडल उत्तराखंड की बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई ।जिसमें मंडल के अध्यक्ष हरिदास जी महाराज, प्रदेश सचिव महंत रविंद्र दास को सर्व समिति से चुना गया ।शुक्रवार को तपोवन स्थित श्री राम आश्रम में आयोजित महामंडलेश्वर हरिदास की अध्यक्षता और महंत निर्मल दास के संचालन में आयोजित बैठक के दौरान सर्व समिति से देवभूमि संत आश्रम सुरक्षित मंडल के संरक्षक पद पर महंत निर्मल दास महाराज, वरिष्ठ सलाहकार सर्वेश्वर दास, प्रदेश मार्गदर्शन धर्मवीर, के साथ उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष धर्मदास महाराज, प्रमुख महासचिव महंत रवींद्र दास, सचिव अच्युतानंद पाठक, उपाध्यक्ष स्वामी सहजानंद, वादामदास, मंहत कृष्ण मुरारी, शत्रुघ्न शरण, संगठन मंत्री प्रभु दास सखी बाबा, प्रदेश प्रवक्ता गणेश दास महाराज, मीडिया प्रभारी दीपक दास, प्रचार मंत्री आचार्य दयाशंकर दास को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में योगी दीपकदास, दया शंकर दास, धर्मदास, सर्वेश्वर दास, करुणा शरण, धर्मवीर ,चेतन दास ,गंगागीरी, कमला जुयाल सहित अन्य संत उपस्थित थे। बैठक में यह भी कहा गया कि प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य पदों पर शीघ्र नियुक्तियां कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।