ऋषिकेश ,20 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में ऋषिकेश कोतवाली में नगर के एक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुध उनकी छवि बिगड़े जाने के उद्देश्य को लेकर सोशल मीडिया पर की गई , आपत्तिजनक पोस्ट के बाद रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग लेकर एक ज्ञापन सुमित पंवार के नेतृत्व में कोतवाली में दिया गया।
बुधवार को इस दौरान उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति संजय सिल्सवाल पुत्र अज्ञात निवासी श्यामपुर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई है, जिससे हमारी भावनाओं को आहत पहुंचा है। संजय सिल्सवाल द्वारा समाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध भ्रामक प्रचार चलाकर माहौल में व्यमनस्ता उत्पन्न की गयी है। तहरीर में उस व्यक्ति के विरुद्ध करवाई किए जाने की मांग की है। तहरीर देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।