ऋषिकेश, 24 अप्रैल ।नगर के एक तेल व्यापारी के प्रतिष्ठित पुत्र के संदिग्ध परिस्थितियों में ऋषिकेश नरेंद्र नगर रोड पर अपने वाहन के अंदर विषैला पदार्थ का सेवन कर लिए जाने के बाद उसकी मौत हो गई।
नरेंद्र नगर थाने के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर सचिन पुंडीर से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के विख्यात तेल व्यापारी राजीव सिंघल का पुत्र यस सिंगल 28 वर्ष सोमवार की सुबह अपने घर से अकेला सहारनपुर जाने के लिए निकला था। लेकिन काफी देर तक जब उसका मोबाइल बंद होने के बाद पता नहीं चला तो ऋषिकेश पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
जिनके द्वारा उसका मोबाइल ट्रेस किए जाने पर लोकेशन नरेंद्र नगर के पास मिली, जब उसकी खोज में परिजन टिहरी की ओर जा रहे थे, तो उसका वाहन नरेंद्र नगर स्थित पुलिस लाइन के किनारे रोड के पास मिला, जिसमें यश सिंगल संदिग्ध परिस्थिति में बेहोशी की हालत में मिला, जिसे उपचार के लिए नरेंद्र नगर राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। बताया जाता है कि यश का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था जिसके एक छोटी बेटी भी है।