ऋषिकेश,01अगस्त । उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारियों ने खटीमा और मंसूरी में राज्य आंदोलन को लेकर किये जा रहे, प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलियों से शहीद हुए आंदोलनकारीयों की तीसवीं वरसी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शुक्रवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान नगर निगम महापौर अनीता ममगांईं ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान सभी लोगों की बराबर की हिस्सेदारी रही है। उन्होंने कहा कि राज्य बनाए जाने में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई नेवी राज्य आंदोलनकारी की भावनाओं को देखते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस दौरान आंदोलनकारी वेद प्रकाश शर्मा, गंभीर सिंह मेवाड़, विक्रम सिंह भंडारी, डी एस गुंसाईं, बेताल सिंह , रुक्म पोखरियाल, मुनि देवी, रामेश्वर भट्ट चंद्रा देवी उनियाल ,मामराज उनियाल, करमचंद गोसाई ,राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, हेमंत सिंह आदि उपस्थित थे।