ऋषिकेश, 27 अगस्त। विगत 20 अगस्त को मायाकुंड स्थित पड़ोसी द्वारा पड़ोस में रहने वाली नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले मे आरोपी युवक के पोक्सो के अंतर्गत जेल जाने के बाद पीड़िता पड़ोसियो के बीच शनिवार की देर रात को हुई मारपीट के चलते मामला कोतवाली पहुंच गया। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की और से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी पी काला ने बताया कि विगत 20 अगस्त की रात को माया कुण्ड स्थित एक युवक द्वारा उसकी नाबालिक 16 वर्षीय पुत्री के साथ उसी के पड़ोसी ने छेड़खानी के साथ दुष्कर्म किया था,जिस पर आरोपी आशुतोष पोरवाल को पॉस्को के अंतर्गत जेल भेज दिया गया था।
इसके बाद शनिवार की देर रात को दोनों पड़ोसियों के बीच उस समय मारपीट और गाली गलौज हो गई जब तनवीर पोरवाल पत्नी अविनाश पोरवाल और ममता शर्मा पत्नी मुकेश शर्मा के बीच मारपीट हो गई, जब ममता शर्मा के यहां मुजफ्फरनगर से उसके मेहमान आए हुए थे, ममता शर्मा का आरोप है कि उसके भाई खाना खाकर बाहर टहल रहे थे, कि किसी बात को लेकर उनके बीच कहां सुनी हुई इस इस बीच ममता शर्मा ने पोरवाल व उसके परिवार पर आरोप लगाया कि जब वह घर के बाहर आई तो उनके द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ कर उससे भी मारपीट की गई है।
इसके बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे ,और गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
पोरवाल पक्ष का कहना था कि कुछ लोगों को मुजफ्फरनगर से बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई है जिनकी शिकायत पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रात को ही छोड़ दिया है।
जबकि डीपी काला ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।