ऋषिकेश, 23 अगस्त। देवभूमि उत्तराखंड में बढ़ रही गैर हिंदू गतिविधियों को रोकने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके लिए सभी हिंदू समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है यह विचार वृंदावन आश्रम में आयोजित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला कार्यकारिणी की बैठक में वक्ताओं ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए व्यक्त किए इस दौरान परिषद और बजरंग दल कीजिलास्तरीय नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
वृंदावन आश्रम मे विश्व हिन्दू परिषद् के नगर अध्यक्ष आशीष मोहन व बजरंग दल के नगर संयोजक शक्ति वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जल्द लाए जाने वाले समान नागरिक कानून के साथ राज्य में बड़े पैमाने पर गैर हिंदू संगठनो द्वारा अपनी गतिविधियों को संचालित किए जाने के लिए वन भूमि पर हजारों की संख्या में बनाई गई मजारों को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए अभियान का स्वागत करते हुए सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
वही मुख्य वक्ता राजेंद्र पाण्डेय ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज को संगठित और जागरूक किये जाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल हिंदू जागरण मंच की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि राज्य में बढ़ रही गैर हिंदू गतिविधियों को रोकने के लिए अपनी संगठन शक्ति को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब संगठन की वार्ड स्तर तक की इकाइयां मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की जागरूकता के कारण ही आज राम जन्मभूमि का मामला हो या बनारस में ज्ञानवापी का मामला यह सभी मामले हिंदू शक्ति की एक जूटता का ही परिणाम है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
जिसमें जिला संगठन मंत्री अमित ,जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडे, जिला उपाध्यक्ष अजय भगवान, जिला मंत्री संतोष राजपूत, प्रखंड अध्यक्ष आशीष मोहन, प्रखंड वीरभद्र अध्यक्ष दीपक कश्यप, प्रखंड मंत्री राजीव गुप्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सत्संग प्रमुख कमलेश शाह ,प्रखंड संयोजक संतलाल चौरसिया को चुना गया। बैठक में नगर संयोजक शक्ति वर्मा, जिला समरसता प्रमुख जितेंद्र राजपूत, पुरुषोत्तम कोठारी, ललित बजरंगी, विनोद कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।