ऋषिकेश , 20 अगस्त ।जाती राम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में शिशु वाटिका अभिभावक प्रबोधन का आयोजन किया गया। जिसमें प्री प्राइमरी विंग के सभी अभिभावक माताएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम अनेजा प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख तथा गुरु प्रसाद उनियाल प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलन कर की।जिसमें प्री प्राइमरी विंग के सभी अभिभावक माताएं उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में पूनम अनेजा ने शिशुओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी करवाई गई। जिसमें उन्होंने अभिभावकों को भी सम्मिलित किया। उन्होंने कहा कि 3 से 6 साल तक के बच्चों को बैग लेस शिक्षा देकर भी पढ़ाया जा सकता है। इसी क्रम में विद्यालय की शिशु वाटिका प्रमुख प्रियंका पवार ने भी अलग-अलग क्रियाकलाप कर अभिभावकों को शिशुओं से संबंधित एक्टिविटी करवाई। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि समय-समय पर अभिभावकों व शिक्षकों के मध्य संवाद होना आवश्यक है। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य संतोष डबराल , भाग सिंह ,कु अपर्णा रावत ,श्रीमती पायल शर्मा , संगीता हटवाल , कु सारिका आदि उपस्थित रहे।