ऋषिकेश, 12 अगस्त । हरियाणा से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक राम झूले के निकट गंगा में स्नान करते हुए पांव फिसलने से गंगा में बह गया। जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंदर सजवान ने बताया कि अरविंद शर्मा 32 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार शर्मा ग्राम शैलिया बास, रेवाड़ी थाना रामपुर हरियाणा निवासी अपने पांच दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था, सभी लोग राम झूले के निकट नाव घाट पर गंगा स्नान करने लगे।
तभी अरविंद का पांव फिसल गया और वह गंगा में बहने लगा, जिसे बहता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया, और सूचना एसडीआरएफ चौकी पर दी, जिसकी सूचना पर पहुंची एचडीएफसी की टीम ने गंगा जी में सर्चिंग अभियान प्रारंभ कर दिया है.